top of page
micro shakti_01-Current View.png

तूफान माइक्रो शक्ति

तूफान माईक्रो शक्ति की उपयोगिता
आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपलब्धता होने से जड़ो, कल्लों व तने के विकास में सहायक है। 

 

पेड़ों से फूलों ;बौरद्ध का गिरना रोक कर फूल व फल की पैदावार बढ़ाता है। 
दानेदार फसलों में दाने का आकार बड़ा, चमकीला, सुन्दर व सुगठित बनाता है।

फसलों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

पाला एवं फंगस आदि के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
आवश्यक एंजाइम, प्रोटीन, हारमोन, कार्बोहाईड्रेट व क्लोरोफिल का निर्माण        करने में सहायक है।

 

प्रकाश संश्लेषण क्रिया को उत्प्रेरित करता है।
तूफान’ माईक्रो शक्ति की प्रयोग विधि
फसल बुवाई से पहले अन्तिम जुताई के समय, प्रति एकड़ 5-10 किलो माईक्रोशक्ति गोल्ड खेत में बिखेर कर प्रयोग करें। इसके अतिरिक्त टाॅप डेªसिंग में अंकुरण के 30-45 दिन बाद, 5 किलों प्रति एकड़ प्रयोग करने से अत्यधिक लाभ मिलता है।

 

फसलें
धान, गेहूँ, गन्ना, मक्का, आलू, सभी प्रकार की सब्जियाँ, समस्त दालें व तेल वाली फसलें, आम, केला, अंगूर, नींबू, पपीता आदि सभी फल, चाय, काॅफी, तम्बाकू एवं सभी प्रकार के फूल इत्यादि सभी फसलें।

bottom of page